अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की संख्या 01, नगर निकाय के निर्वाचित सदस्यों की संख्या 13 एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या 38958 है, नगरपालिका परिषद रानीखेत में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की संख्या 01, निर्वाचित सदस्यों की संख्या 7 एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या 5050 है। नगर पंचायत द्वाराहाट में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की संख्या 01, नगर निकाय के निर्वाचित सदस्यों की संख्या 4 एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या 2749 है, नगर पंचायत भिकियासैंण में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की संख्या 01, निर्वाचित सदस्यों की संख्या 4 एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या 3275 है, नगर पंचायत भतरौंजखान (उच्च न्यायालय से स्थगन) (नवगठित) में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की संख्या 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या 2350 है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का अनन्तिम परिसीमन का प्रकाशन एवं आपत्तियों का आमंत्रण 3 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हो गया है। आपत्तियां प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 5 फरवरी, 2020 को निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों पर सुनवाई 7 फरवरी, 2020 को होगी। सुनवाई के उपरान्त जिलाधिकारी के स्तर पर शासन को इस संबध में आख्या का प्रेषण 7 फरवरी, 2020 को किया जायेगा। शासन स्तर पर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का अन्तिम परिसीमन व अन्तिम परिसीमन का प्रकाशन 10 फरवरी को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आपत्तियाॅ कार्यवधि में जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में प्रस्तुत की जा सकती है।